ACB की कार्रवाई : जयपुर नगर निगम ग्रेटर का वित्तीय सलाहकार दो दलालों के साथ एसीबी की गिरफ्त में, 27 लाख रुपए बरामद
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने शनिवार सुबह जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बड़ी कार्रवाई कर नगर निगम ग्रेटर के वित्तीय सलाहकार और दो दलालों को दबोचा है।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने शनिवार सुबह जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बड़ी कार्रवाई कर नगर निगम ग्रेटर के वित्तीय सलाहकार और दो दलालों को दबोचा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने की है जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा और दलाल धन कुमार जैन और अनिल अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए दबोचा है। जांच के अनुसार घूस की रकम नगर निगम ग्रेटर इलाके में किए जा रहे टेंडरों के कार्यो के निरीक्षण, माप और बिलों के भुगतान करने की एवज में मांगी थी। एसीबी की टीम ने इन सभी के कब्जे से कुल 27 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई तकनीकी टीम की मदद से की है। एसीबी काफी समय से इन आरोपियों पर नजर रखे हुए थी।

Comment List