एसीबी का बड़ा एक्शन : अपने ही एएसपी जगराम मीणा को 9.35 लाख की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, घर से भारी नकदी बरामद हुई
नोट गिनने की मशीन मंगवाई, देर रात तक जारी रही कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ही विभाग के एक और भ्रष्ट अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ही विभाग के एक और भ्रष्ट अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के एएसपी जगराम मीणा को शुक्रवार शाम झालावाड़ से जयपुर आते समय शिवदासपुरा टोल नाके पर 9.35 लाख रुपए की नकदी के साथ दबोचा गया। एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार जगराम मीणा लंबे समय से एसीबी की झालावाड़ चौकी पर तैनात था और हाल ही में उसका तबादला भीलवाड़ा किया गया था।
इंटेलिजेंस विंग को इनपुट मिला था कि वह रिश्वत की बड़ी रकम लेकर जयपुर आ रहा है। इस पर एएसपी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने शिवदासपुरा टोल नाके पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। टीम ने मीणा के जगतपुरा स्थित केसर नगर आवास पर सर्च शुरू किया, जहां भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई है। एसीबी अब मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी जिससे खुलासा होगा कि यह रकम किन विभागों से वसूली गई थी।
गौरतलब है कि एसीबी ने पिछले महीने 19 मई को भी अपने ही विभाग के एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा था। जो तब सवाई माधोपुर से जयपुर तबादले के बावजूद वसूली में लिप्त था।

Comment List