तेज आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, मॉडिफाई साइलेंसर को बुलडोजर से कुचला
विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे
अवैद्य साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 26 मई से 13 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
जयपुर। शहर में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इन साइलेंसर को बुलडोजर से कुचल दिया। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि प्रेशर हॉर्न, बार-बार अनावश्यक हॉर्न बजाना, विभिन्न प्रकार के हॉर्न लगाना, मॉडिफाई और अवैद्य साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 26 मई से 13 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
इस पर पुलिस ने 364 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। टीम ने कोर्ट के आदेशों की पालना में वाहन में लगे अवैद्य, मॉडीफाई साइलेंसर को खुलवाया गया। यातायात पुलिस ने 192 मॉडीफाई साइलेंस हॉर्न को हटवाया गया। वाहनों से हटवाए गए साइलेंसर को यातायात पुलिस ने प्रतीकात्मक रोड-रोलर चलाकर इन्हें अनुपयोगी बनाकर सभी को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।

Comment List