स्मार्ट कार्ड के नाम पर वसूली पर रोक : डीलर्स पर होगी कार्रवाई, शुल्क होगा रिफंड
कुछ डीलर्स 200 से 300 रुपए तक अतिरिक्त वसूली कर रहे
जयपुर आरटीओ प्रथम ने स्मार्ट कार्ड के नाम पर वाहन स्वामियों से अवैध शुल्क वसूलने वाले डीलर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है
जयपुर। जयपुर आरटीओ प्रथम ने स्मार्ट कार्ड के नाम पर वाहन स्वामियों से अवैध शुल्क वसूलने वाले डीलर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। विभाग को शिकायतें मिली थीं कि कुछ डीलर्स 200 से 300 रुपए तक अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं। जबकि 14 मार्च 2024 से स्मार्ट कार्ड की जगह ई-आरसी और ई-डीएल की डिजिटल व्यवस्था लागू हो चुकी है, जिसके तहत आवेदक स्वयं आरसी या डीएल की प्रिंट कॉपी निकाल सकता है। ऐसे में डीलर्स द्वारा स्मार्ट कार्ड के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता।
अब आरटीओ प्रथम ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि यदि किसी डीलर ने इस नाम पर शुल्क लिया है, तो न सिर्फ उसे वापस करना होगा बल्कि संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। इस संबंध में डीटीओ प्रवर्तन को जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Comment List