जयपुर में बारिश का सिलसिला जारी, जल भराव से निपटने को प्रशासन मुस्तैद
गौरव सैनी भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण में शामिल
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपदा की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें।
जयपुर। जयपुर जिले में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उनके निर्देश पर सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर के जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ ने रात को निरीक्षण कर हालात की समीक्षा की। मुरलीपुरा और वीकेआई स्थित नियंत्रण कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आयुक्त गौरव सैनी भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण में शामिल रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपदा की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें।

Comment List