प्रदेश की 6760 मेडिकल सीटों पर एडमिशन 21 से : एसएमएस मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, भोजन, पार्किंग, फोटोकॉपी, नोटरी की सुविधाएं मिलेगी
फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग 21 से 26 अगस्त तक होगी
डॉ. जैन ने बताया कि इस काउंसलिंग में आने वाले स्टूडेंट को गेट नंबर. 4 से एंट्री के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर्ची, बैंक में जमा राशि की पर्ची और जरूरी दस्तावेज चैक किए जाएंगे, जिसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए हैं।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश के 55 कॉलेजों, जिसमें 40 मेडिकल और 15 डेंटल कॉलेज शामिल हैं, इसमें एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए एडमिशन 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसके लिए पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में होगी, जिसमें स्टूडेंट्स के लिए विशेष इंतजाम किए है। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग 21 से 26 अगस्त तक होगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी और काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आरके जैन ने बताया कि नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। स्टूडेंट्स ने जुलाई में रजिस्ट्रेशन करवा दिया था, जिनकी काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच करने के बाद कल से एडमिशन दिया जाएगा।
इसके लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए सभी इंतजाम किए है। स्टूडेंट्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था जेके लोन हॉस्पिटल, रामनिवास बाग और महाराजा कॉलेज में व्यवस्था की है। स्टूडेंट को काउंसलिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कॉलेज परिसर में मौके पर फोटोकॉपी, नोटरी समेत अन्य इंतजाम किए है। इन सभी स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेज के गेट नं. 4 से एंट्री दी जाएगी। इन स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में दो फूड जोन बनाए हैं, जहां उनके लिए खाने-पीने की सुविधा होगी।
गेट नंबर 4 से एंट्री के बाद दस्तावेजों की जांच, फिर मिलेगी मैन बिल्डिंग में एंट्री
डॉ. जैन ने बताया कि इस काउंसलिंग में आने वाले स्टूडेंट को गेट नंबर. 4 से एंट्री के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर्ची, बैंक में जमा राशि की पर्ची और जरूरी दस्तावेज चैक किए जाएंगे, जिसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए हैं। इन दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही उनको मैन बिल्डिंग में प्रवेश दिया जाएगा।
6760 सीटों पर मिलेगा एडमिशन
इस काउंसलिंग में 30 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 10 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और 15 डेंटल कॉलेज शामिल है। इसमें एमबीबीएस की 5418 मेडिकल सीटों और 1342 डेंटल सीटों बीडीएस में एडमिशन होगा।

Comment List