बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज : जीजा की हत्या करने के बाद युवकों ने मंदिरों में किए दर्शन
पहली रात रींगस स्थित एक मंदिर में बिताई और दूसरे दिन सालासर बालाजी
एडिशनल डीसीपी दुर्ग सिंह ने बताया 21 जून को सुबह सवा 11 बजे आरोपियों ने गोविंद प्रजापत को घेरकर डंडों से हमला किया और बाद में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।
जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने पांच दिन पहले युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपनी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज होकर हत्या की थी। युवती के तीन चचेरे भाइयों ने अपने जीजा को पहले डंडे से पीटा और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए और अचरोल में अपनी बहन के घर पहुंच गए। यहां से एटीएम लेकर बाइक को वहीं छोड़कर बस से शाहपुरा चले गए। इन तीनों ने यहां से कपड़े खरीदे और बस से रींगस पहुंच गए। इसके बाद मंदिरों में दर्शन करने चले गए। पहली रात रींगस स्थित एक मंदिर में बिताई और दूसरे दिन सालासर बालाजी चले गए।
यहां से अजमेर होते हुए चित्तौड़गढ़ के मंडफिया पहुंच गए और सांवलिया सेठ चले गए। इसके बाद वापस जयपुर सिंधी कैम्प पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजय सैनी (21), ओम प्रकाश सैनी (20) और रणजीत सैनी (25) फरासाला की ढाणी जयसिंहपुरा खोर के रहने वाले हैं। एडिशनल डीसीपी दुर्ग सिंह ने बताया 21 जून को सुबह सवा 11 बजे आरोपियों ने गोविंद प्रजापत को घेरकर डंडों से हमला किया और बाद में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।

Comment List