भारत-पाक सीजफायर के बाद पीएम मोदी की बीकानेर में पहली सभा : 26 हजार करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

सीएम शर्मा ने पलाना पहुंचकर सभा की तैयारियों का लिया जायजा

भारत-पाक सीजफायर के बाद पीएम मोदी की बीकानेर में पहली सभा : 26 हजार करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

नाल एयरबेस पर सेना के जवानों से भी मिलने जा सकते हैं, देशनोक में करणी माता मंदिर में करेंगे पूजा

जयपुर/बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बीकानेर का दाैरा। वे यहां देश भर की 26 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेेंगे। सीजफायर के बाद वे आदमपुर एयरबेस भी जा चुके हैं। देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे। इसके बाद पलाना गांव में उनकी बड़ी सभा होगी। भारत-पाक सीजफायर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की यह पहली सभा है। ऐसे में इसकी खास अहमियत है। ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा और सरकार बीते कई दिनों से जुटे हैं। सभा में प्रदेशभर से लोग आएंगे। सभा की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम को सीएम बीकानेर पहुंच गए। यहां पलाना गांव में सभा स्थल का दौरा कर जायजा लिया। मुख्य सचिव सुधांश पंत भी सभा स्थल गए। उनके साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित कई नेता मौजूद रहे।

103 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी 
पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे तथा बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेेंगे जिसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड शामिल हैं। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर बढ़ रहा है। मोदी 58 किमी की चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। 336 किमी की सूरतगढ़-फलोदी,  109 किमी  की फुलेरा-डेगाना, 210 किमी की उदयपुर-हिम्मतनगर, 157 किमी की फलोदी-जैसलमेर, 129 किमी की समदड़ी-बाड़मेर, रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्टÑ को समर्पित करेंगे। 

ये परियोजनाएं भी शुरू करेंगे
मजबूत सड़क तंत्र से सेना का बॉर्डर पर आवागमन तेजी से हो सकेगा
प्रधानमंत्री सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए पुष्कर में एनएच-58 पर 3 वाहन अंडरपास के निर्माण तथा एनएच-11, एनएच-70, जैसलमेर से म्याजलार की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। साथ ही राजस्थान में लगभग 4850 करोड़ की 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। इनसे आवागमन सुगम हो सकेगा। साथ ही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें नीपको 300 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सौर परियोजना बीकानेर,  एसजेवीएन 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना नावा, डीडवाना तथा कुचामन की सौर परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली का शिलान्यास भी किया जाएगा। तीन विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिनमें पावर ग्रिड नीमच ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड तथा बीकानेर कॉम्प्लेक्स की विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली शामिल है।

फतेहगढ़-द्वितीय विद्युत स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार का उद्घाटन भी किया जाएगा। इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। प्रदेश में कलासर सौर ऊर्जा परियोजना 500 मेगावाट की आधारशिला रखेंगे और शिंभू का भुर्ज सौर ऊर्जा परियोजना की 300 मेगावाट इकाई का उद्घाटन करेंगे। 3240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 757 किलोमीटर की लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और रखरखाव के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें मांगलियावास-पदुकलां स्टेट हाइवे 102, ब्यावर-टेहला-अलनियावास स्टेट हाइवे-59 और स्टेट हाइवे- 104, दांतीवाड़ा-पीपाड़-मेड़ता सिटी स्टेट हाइवे 21 शामिल हैं। गोटन-साथिन राजमार्ग के साथ 900 किमी के नए राजमार्ग शामिल किए जाएंगे। राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। 132 केवी जीएसएस राजपुरा, बीकानेर और 132 केवी जीएसएस सरदा, उदयपुर की विद्युत अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।  अमृत-दो के तहत झुंझुनू जिले के लिए ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजनाए में पाली जिले के 7 शहरों के लिए शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 

Read More सड़क गंदगी और डस्टबिन उल्लंघन पर नगर निगम की सख्ती, दो दिन में 1.10 लाख का चालान

Post Comment

Comment List

Latest News

केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए तार बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य वारदातों में इनकी...
दिल्ली बनेगा देश का मेडिकल हब, सात अधूरे अस्पताल बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर : रेखा
भू-अर्जन की अधिसूचना जारी : भरतपुर कृषि मंडी विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
जयपुर पुलिस ने घरों से पानी की मोटर चुराने वाले शातिर चोर को दबोचा
चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंची : चांदी एक लाख सोलह हजार सात सौ रुपए और शुद्ध सोना एक लाख सात सौ रुपए 
तेज बहाव में स्कूटी सवार युवती की बहने से मौत
आईएसएस से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, मंगलवार को लौटेंगे धरती पर