प्रशासनिक बेडे में भारी फेरबदल : दस आईएएस को ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग, छह रेंजों के आईजी और 31 जिलों के एसपी बदले
91 आईपीएस और 142 आरएएस के तबादले, ओम प्रकाश-प्रथम होंगे पुलिस आयुक्त जोधपुर
राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, इसमें जोधपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही छह रेंजों और 31 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है
जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, इसमें जोधपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही छह रेंजों और 31 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 91 आईपीएस को इधर-उधर किया गया है। इसके साथ ही दस आईएएस को प्रशिक्षण के बाद पोस्टिंग देते हुए दो आईएएस का भी तबादला किया है। पुलिस अधिकारियों के तबादलों में नए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की राय को तवज्जो दी गई है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 142 अधिकारियों की भी बदली की गई है। राज्य सरकार ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को बदलने के साथ ही कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी भी बदल दिए है।
आईजीपी राजेश मीणा को जोधपुर, गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर, राजेन्द्र सिंह को अजमेर, राहुल प्रकाश को जयपुर, हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर और कैलाश चंद्र विश्नोई को भरतपुर रेंज की कमान, डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल को कोटा रेंज का जिम्मा
इन जिलों के एसपी बदले
जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, पाली, डीग, कोटपूतली-बहरोड, जोधपुर ग्रामीण, कोटा शहर, चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा, अलवर, नागौर, करौली, ब्यावर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, डीडवाना-कुचामन, भरतपुर, जालौर, धौलपुर, झालावाड़, फलौदी, झुंझुनूं, सीकर, जैसलमेर, बालोतरा, भिवाड़ी, प्रतापगढ़, बारां, डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
ये रेंज आईजी लगाए
राजेश मीणा को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, राजेन्द्र सिंह को महानिरीक्षक अजमेर रेंज, राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक जयपुर रेंज, हेमंत कुमार शर्मा को महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, कैलाश चंद्र विश्नोई को महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के पद पर लगाया हैं।
एक आरएएस एपीओ
एक अन्य आदेश में एसडीओ, चौहटन के पद पर कार्यरत आरएएस अधिकारी कुसुम लता चौहान को एपीओ किया है।

Comment List