गैस आपूर्ति की क्षमता की विकसित : अग्रवाल
कारोबार में बढ़ोतरी के फैसले किए
आरएसजीएल ने सुविधाओं के विस्तार और कारोबार में बढ़ोतरी के संयुक्त फैसले किए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरमैन स्टेट गैस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि नीमराणा में गैस आपूर्ति बढ़ाकर 75 हजार क्यूबिक मीटर की क्षमता विकसित कर ली है।
जयपुर। आरएसजीएल ने सुविधाओं के विस्तार और कारोबार में बढ़ोतरी के संयुक्त फैसले किए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरमैन स्टेट गैस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि नीमराणा में गैस आपूर्ति बढ़ाकर 75 हजार क्यूबिक मीटर की क्षमता विकसित कर ली है। कोटा में सीएनजी स्टेशनों पर ऑनलाईन गैस सुविधा शुरू कर दी है। अग्रवाल ने यह जानकारी आरएसजीएल की बोर्ड बैठक में दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन व्यवस्था से इन स्टेशनों पर 24 घंटों गैस की उपलब्धता व वितरण की सुविधा रहेगी। एसीएस माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आरएसजीएल का करीब 54 करोड़ 35 लाख रुपए का टर्नओवर रहा है।
आरएसजीएल ने कारोबार और लाभ बढ़ाया है। स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि नीमराना में आपूर्ति व्यवस्था में विस्तार के साथ ही कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में भी गैस पाइप लाइन डालने के बाद घरेलू गैस कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। आरसजीएल एमडी सिंह ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने लाभ में बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया के कोटा में घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने के काम में तेजी लाई जा रही है। आरएसजीएल के संचालक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।
Comment List