एग्जीबिशन 'शिमर' में दिखा AI-जेनरेटेड राखी, कस्टमाइज्ड जूलरी और हैंडलूम का भव्य संगम
इस अवसर पर 'ट्रीमैन' के नाम से विख्यात विष्णु लांबा भी उपस्थित रहे
वैशाली नगर के केसरी बाग बैंक्वेट्स में शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय एग्जीबिशन 'शिमर' का उद्घाटन पर्यावरण संरक्षण और 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित एक अनूठी पहल के साथ हुआ
जयपुर। वैशाली नगर के केसरी बाग बैंक्वेट्स में शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय एग्जीबिशन 'शिमर' का उद्घाटन पर्यावरण संरक्षण और 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित एक अनूठी पहल के साथ हुआ। प्रदर्शनी में AI-जनरेटेड डिजाइनर राखियां, आकर्षक गिफ्ट हैंपर्स, और युवा महिला उद्यमियों द्वारा तैयार की गई कस्टमाइज्ड, कंटेम्परेरी कॉस्ट्यूम व ऑफिस वियरेबल जूलरी की भव्य रेंज देखने को मिली, जिसने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।
एग्जीबिशन का उद्घाटन इंटरनेशनल पेजेंट आइकॉन और आर्मी ब्रिगेडियर वाइफ शैलजा सूरी, फोर्टी विमेन की प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, और फिक्की फ्लो की पास्ट चेयरपर्सन अलका बत्रा ने किया। इस अवसर पर 'ट्रीमैन' के नाम से विख्यात विष्णु लांबा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी मेहमानों को आगामी राखी के त्योहार पर पांच पौधे लगाने की 'ग्रीन प्लेज' दिलाई। साथ ही, 'सेव द अर्थ' के संदेश के साथ सभी को ग्रीन गिफ्टिंग भी की गई, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक सशक्त प्रतीक बना।
'शिमर' प्रदर्शनी में मिसेज राजस्थान अंशुल पारीक द्वारा डिजाइन किए गए शानदार आउटफिट्स प्रदर्शित किए गए। इसके अलावा, आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए आर. आर. अग्रवाल ज्वेलर्स, कोलकाता की लाइटवेट ज्वेलरी और वेडिंग गोल्ड ज्वेलरी रेंज का विशेष फोटोशूट भी आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में आर्मी वेलफेयर वाइव्स एंटरप्रेन्योर्स द्वारा बनाए गए होममेड प्रोडक्ट्स और कश्मीर की पारंपरिक कलाकृतियों को भी डिस्प्ले किया गया, जिसने स्थानीय प्रतिभा और हस्तकला को बढ़ावा दिया। यह एग्जीबिशन 20 जुलाई तक चलेगी, जिसमें फैशन, कला और पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

Comment List