आईफा के बाद जयपुर वर्ल्ड मैप पर नजर आने लगेगा : आंद्रे
मंच पर राजस्थान के 350 कलाकारों को मिलेगा मौका
आईफा के को फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने शहर के एक होटल में बताया कि आईफा के जयपुर में आयोजन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी खुश हैं।
जयपुर। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉडर्स का आयोजन जेईसीसी सीतापुरा में 8 और 9 मार्च को होगा। आईफा के को फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने शहर के एक होटल में बताया कि आईफा के जयपुर में आयोजन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी खुश हैं। इसके बाद जयपुर वर्ल्ड मैप पर नजर आने लगेगा। यहां फिल्म शूटिंग और ग्लोबल इवेंट होने की संभावनाएं भी बढ़ेगी। आईफा के मंच पर राजस्थान के 350 कलाकारों को परफॉर्मेंस देने का अवसर मिलेगा। शादियों में शामिल होने के लिए जयपुर कई बार आ चुका हूं। यहां के फोर्ट और होटल्स मुझे काफी प्रभावित करते हैं। इस बार आईफा का स्टेज अलग थीम पर तैयार किया जा रहा है।
नौ मार्च को 6 मिनट का ओपनिंग एक्ट होगा, जिसमें वे परफॉर्मेंस से राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराएंगे। आईफा को लेकर मुंबई में गजब का माहौल है। ऐसा लग रहा है कि दो दिन वहां बॉलीवुड में शटडाउन हो जाएगा। जयपुर में इस इवेंट को लेकर 100 से ज्यादा स्टार्स पहुंचने वाले हैं। यहां पर फिल्म सिटी भी होनी चाहिए। यहां पर इतनी बेहतरीन लोकेशन है। हम ग्रीन चैलेंज के तहत पीएम मोदी की पहल एक पौधा मां के नाम भी के तहत यहां पौधे लगाने वाले हैं।

Comment List