मेरे अलावा सतीश पूनिया की दूसरी मां भाजपा: परमेश्वरी
सतीश पूनिया की मां से बातचीत
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया की मां परमेश्वरी देवी 95 साल की हैं।
जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया की मां परमेश्वरी देवी 95 साल की हैं। पूनिया की बात करते ही कहती हैं कि वो बचपन में चंचल था, लेकिन दसवीं कक्षा में आने के बाद उसकी सामाजिक सोच से मैं और उसके पिता दंग थे। कोई भी उसे कुछ समस्या बताता, उसे अपनी मानकर उनके साथ चल देता था। इस बात का गर्व है कि उसके गांव बेबड़ में और चूरू के राजगढ़ में रहते कभी किसी तरह की शिकायत नहीं आई। फिर आरएसएस से जुड़ गया। जयपुर पढ़ने आ गया। मैं साल-साल भर उससे नहीं मिल पाती थी। याद आती तो जयपुर आती थी। घर का घी उसके लिए लेकर जाती थी। यहां वे एबीवीपी और भाजपा के लिए भी पूरी तरह सक्रिय हो गया था। मैं उसकी मां हूं, लेकिन भाजपा उसकी दूसरी मां है। दिन-रात पार्टी की बात करता है। अभी सतीश के साथ ही रहती हूं। पार्टी के काम से जाता है तो मुझसे आशीर्वाद लिए बगैर नहीं जाता। मैं उसे एक ही बात कहती हूं, जहां भी काम करो, ईमानदारी और तन-मन से लगकर करो।

Comment List