एरिया डोमिनेशन विशेष धरपकड़ अभियान : 44 टीम, 258 पुलिसकर्मी, 207 ठिकाने, 91 अपराधी चढे हत्थे
अपराधी इलाके से फरार होकर भूमिगत
पुलिस की ओर से चलाए एरिया डोमिनेशन विशेष धरपकड़ अभियान ने जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों की कमर तोड़ दी है।
कोटपूतली। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों के खिलाफ रविवार को बड़ा अभियान चलाया गया। अभियान में 44 टीमों और 258 पुलिस कर्मियों ने मिलकर 207 ठिकानों पर दबिश दी और कुल 91 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियान की एक विशेष बात यह रही कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करने वाले युवाओं और ऐसे गैंगस्टरों को फॉलो व प्रमोट करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस की नजर अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पनपती अपराध प्रवृत्ति तक जा पहुंची है।राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के आदेशों पर चलाए गए इस अभियान की निगरानी स्वयं एसपी राजन दुष्यंत कर रहे थे। वहीं, मैदानी संचालन में एएसपी वैभव शर्मा, एएसपी शालिनी राज नीमराना, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक कोटपूतली, डीएसपी सचिन शर्मा नीमराना, डीएसपी कृतिका बहरोड़, डीएसपी दशरथ सिंह बानसूर और डीएसपी शिप्रा राजावत विराटनगर ने मोर्चा संभाला।
सभी थानाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र के अपराधियों, गिरोह संचालकों, अवैध हथियार रखने वालों, नशा तस्करों और स्थायी वारंटियों के खिलाफ बिना ढिलाई के ठोस कार्रवाई करें। अभियान के दौरान 7 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए, जिनमें 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इसके अलावा 1 मामला एनडीपीएस एक्ट में भी दर्ज किया गया। पुलिस के संयुक्त अभियान के चलते क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया, कई वांछित अपराधी इलाके से फरार होकर भूमिगत हो गए हैं।
इनका कहना है
पुलिस की ओर से चलाए एरिया डोमिनेशन विशेष धरपकड़ अभियान ने जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों की कमर तोड़ दी है। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय गैंग, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, आबकारी, डकैती, रंगदारी, स्थायी वारंटी, घोषित एवं इनामी अपराधियों के खिलाफ एक साथ सख्त कार्रवाई करना था।
- राजन दुष्यंत, एसपी।

Comment List