बालोतरा को मिली नगर विकास न्यास की सौगात, 22 पदों के सृजन की मिली मंजूरी
6 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद शामिल
प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया ने बताया कि राज्य सरकार का यह फैसला विकसित बालोतरा के साथ-साथ विकसित राजस्थान का सपना साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
जयपुर। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में बालोतरा को नगर विकास न्यास बनाया गया है। न्यास बनने के बाद नवगठित बालोतरा जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी। प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया ने बताया कि राज्य सरकार का यह फैसला विकसित बालोतरा के साथ-साथ विकसित राजस्थान का सपना साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नवगठित बालोतरा नगरीय विकास न्यास के लिए राज्य सरकार ने 22 नए पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है।
जिसमें एक सचिव नगर विकास न्यास, एक भूमि अवाप्ति अधिकारी, एक अधिशाषी अभियंता, एक सहायक लेखाधिकारी, दो कनिष्ठ अभियंता, दो कनिष्ठ लेखाकार, एक उप नगर नियोजक, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, दो वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक आशुलिपि, एक सूचना सहायक एवं 6 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद शामिल है।

Comment List