एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग की बड़ी उपलब्धि, किसान के फेफड़े के पास दुर्लभ फायब्रस ट्यूमर को जटिल सर्जरी कर निकला
ट्यूमर लगभग 15×16 सेंटीमीटर आकार का था
एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग ने सीकर के 44 वर्षीय किसान के दाहिने फेफड़े के पास से 15×16 सेंटीमीटर और 6 किलो वजनी दुर्लभ सॉलिटरी फायब्रस ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। सर्जरी सीनियर प्रोफेसर डॉ. जीवन कांकरिया और डॉ. दीक्षा मेहता की टीम ने की।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने सीकर निवासी 44 वर्षीय किसान के दाहिने फेफड़े के पास से एक अत्यंत दुर्लभ और विशाल सॉलिटरी फायब्रस ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला है। यह ट्यूमर लगभग 15×16 सेंटीमीटर आकार का था, और इसका वजन लगभग 6 किलो था। मरीज़ पिछले 2-3 महीनों से सांस फूलने, सीने में भारीपन और दर्द जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा था। कई अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद राहत नहीं मिली। एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने सही निदान कर इस दुर्लभ ट्यूमर को सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाल दिया। जटिल सर्जरी को टीम ने अत्यधिक सटीकता और देखभाल के साथ अंजाम दिया। सॉलिटरी फायब्रस ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर होता है, इसलिए इसका समय पर सर्जिकल उपचार बेहद आवश्यक होता है। यह चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन सीनियर प्रोफेसर डॉ. जीवन कांकरिया के निर्देशन में एसोसिएट प्रोफेसर व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा मेहता की सर्जिकल टीम ने किया। पूरी प्रक्रिया के दौरान मरीज़ के शरीर से कोई महत्वपूर्ण रक्तस्राव नहीं हुआ और यह ट्यूमर पूरा एक टुकड़े में एन्कैप्सुलेटेड निकाल लिया गया।
इसलिए चुनौतीपूर्ण था ऑपरेशन :
डॉ. दीक्षा ने बताया कि ट्यूमर फेफड़े के पास अत्यंत संवेदनशील हिस्सों से जुड़ा हुआ था, इसलिए इसे एक ही टुकड़े में सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। सर्जरी के बाद मरीज़ के स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Comment List