जमानती वारंट से तलब आरोपी को बिना ठोस कारण जेल ना भेंजे निचली अदालत : हाईकोर्ट

अभिरक्षा में लेकर जेल भेजना उचित नहीं

जमानती वारंट से तलब आरोपी को बिना ठोस कारण जेल ना भेंजे निचली अदालत : हाईकोर्ट

जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने यह आदेश राजदेव मीणा की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिए।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत की ओर से किसी मामले में आरोपी को समन या जमानती वारंट से तलब करने के बाद बिना किसी ठोस कारण उसे न्यायिक अभिरक्षा में नहीं भेजना चाहिए। मनोहर लाल सैनी के मामले में खंडपीठ 2 दिसंबर, 2015 को यह निर्धारित कर चुकी है। ऐसे में उस आदेश की प्रति प्रदेश के सभी न्यायिक अधिकारियों को अध्ययन के लिए भेजी जाए। अदालत ने इसके लिए रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने को कहा है। अदालत ने निचली अदालत की ओर से पॉक्सो प्रकरण में जमानती वारंट से तलब किए गए आरोपी याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने यह आदेश राजदेव मीणा की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिए।

अदालत ने कहा कि पूर्व में कई मामलों में कहा जा चुका है कि जो आरोपी समन या जमानती वारंट की पालना में अदालत में पेश होते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त ठोस कारण के न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजना उचित नहीं है। जमानती वारंट से तलब करना जमानत देने के समान ही है। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता जमानती वारंट की पालना में पेश हुआ और जमानत अर्जी भी पेश की, लेकिन निचली अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर बिना वैध कारण उसे जेल भेज दिया। याचिका में अधिवक्ता दीपक चौहान ने अदालत को बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोप पत्र पेश किया गया। बाद में निचली अदालत ने गत 6 फरवरी को पत्रावली के साक्ष्य के आधार पर याचिकाकर्ता के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए उसे समन के जरिए तलब किया था। मामले में सह आरोपी को पूर्व में जमानत मिल चुकी है। ऐसे में याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा करते हुए सभी न्यायिक अधिकारियों को खंडपीठ के आदेश की कॉपी भेजने को कहा हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकुमार हत्याकांड : जलदाय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग राजकुमार हत्याकांड : जलदाय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मूल निवासी स्वर्गीय राजकुमार के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के...
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 22 नक्सली ढ़ेर, अमित शाह ने सफल अभियान पर दी बधाई
मारुति सुजुकी एरीना की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड, आकर्षक  ऑफर और मूल्य वृद्धि से पहले ग्राहकों में उत्साह
गौरेया दिवस पर पुलिस आयुक्त ने बांधे परिण्डें, कहा- इस दिन का उद्देश्य गौरैया की घटती संख्या के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना
महिला की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, लड़की से बात करने से रोका तो की हत्या 
विधानसभा में आएगा विश्वविद्यालय संशोधन बिल : कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु, प्रेमचंद बेरवा सदन में रखेंगे बिल 
बाजरे की एमएसपी खरीद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, विधायक के प्रश्न पर सुमित गोदारा ने दिया जवाब