नाहरगढ़ पहाड़ी से लापता दो सगे भाइयों के लापता होने का मामला, फिर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला राहुल

पुलिस ने यह सर्च परिजनों की बताई जगह पर किया

नाहरगढ़ पहाड़ी से लापता दो सगे भाइयों के लापता होने का मामला, फिर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला राहुल

लापता राहुल के परिजनों ने कहा कि हमें अंदेशा है कि पहाड़ी के एक हिस्से पर राहुल मिल सकता है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके से एक सितम्बर की सुबह नाहरगढ़ पहाड़ियों पर लापता हुए दो सगे भाइयों के मामले में पुलिस ने एक बार फिर से राहुल की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने यह सर्च परिजनों की बताई जगह पर किया। पुलिस, परिजन समेत अन्य करीब दो बजे नाहरगढ़ पहाड़ी पहुंचे और करीब साढ़े तीन घंटे तक पहाड़ी पर हर ओर सर्च किया लेकिन देर शाम तक जब राहुल के बारे में कोई जानकारी या सबूत नहीं मिले तो सर्च ऑपरेशन को बंद किया गया। टीम इससे पहले ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी सर्च कर चुकी है। 

ऐसे शुरू हुआ सर्च
लापता राहुल के परिजनों ने कहा कि हमें अंदेशा है कि पहाड़ी के एक हिस्से पर राहुल मिल सकता है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम नाहरगढ़ पहाड़ी पर लापता राहुल के परिजनों के साथ पहुंची। करीब 50 लोगों की टीम ने परिजनों की ओर से बताई गई संदिग्ध जगह को खंगालना शुरू किया। टीम ने करीब साढे पांच बजे तक नाहरगढ़ पहाड़ी पर सर्च किया। यहां पर टीम को कुछ नहीं मिला तो हताश परिजन और प्रशासन वापस आ गए। 

यह था मामला
शास्त्री नगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके बेटे आशीष व राहुल शर्मा एक सितम्बर को पहली बार चरण मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे दोनों निकल गए। करीब साढ़े 12 बजे मैंने फोन किया तो आशीष ने कहा कि हम वापस लौट रहे हैं। इस दौरान राहुल का मोबाइल बंद था। करीब दस मिनट उनकी मां ने आशीष को फोन कर पूछा तो कहा कि मैं अकेला रह गया हूं, राहुल भैया से बिछुड़ गया हूं। इस पर मां ने कहा कि वहीं बैठ जाओ मैं किसी को भेज रही हूं। यहां से जब हम गए तो दोनों ही नहीं मिले। 

शाम करीब चार बजे तब पहाड़ियों में तलाशा लेकिन एक का भी पता नहीं चल सका। 

Read More गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाने पर आभार सभा : राज्य सरकार गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्पित, बजट में पशुपालकों के हित में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Post Comment

Comment List

Latest News

महाकुंभ पूर्ण, पर संगम स्नान करने आने वालों की खत्म नहीं हो रही भीड़ महाकुंभ पूर्ण, पर संगम स्नान करने आने वालों की खत्म नहीं हो रही भीड़
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के साथ आधिकारिक रूप से समाप्त...
ड्यूटी करके लौट रहा था बैंक एचआर और उसके साथी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल 
रिसर्च में हुआ खुलासा : प्राइमरी पैथोलॉजिकल कारणों पर निर्भर करती है नी रिप्लेसमेंट की सफलता
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद फिर सुर्खियों में
जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पर बड़ी कार्रवाई, 6.25 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा
हेत्मायर सबसे पहले जयपुर पहुंचे, टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ चोटिल
अंतरराष्ट्रीय लीग एशियन लीजेंड्स लीग टी-20 टूर्नामेंट : एशियन स्टार्स ने अफगानिस्तान पठान्स को छह विकेट से हराया