मुख्यमंत्री भजनलाल की केन्द्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के लिए दी बधाई

मुख्यमंत्री शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की

मुख्यमंत्री भजनलाल की केन्द्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के लिए दी बधाई

इस दौरान शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री को आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री को आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। शर्मा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र की प्रगति एवं नवाचारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खाता म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों पर चर्चा की तथा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में प्रस्तावित सहकार सम्मेलन के लिए शाह को सादर आमंत्रित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को सहकार से समृद्धि अभियान के तहत प्रारम्भ की गई 54 पहलों की सफल क्रियान्विती के लिए आभार व्यक्त किया। 

शर्मा ने केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने राजस्थान में ड्रेनेज विकास, पेयजल उपलब्धता, मेट्रो विस्तार, सुगम परिवहन सुविधा तथा विभिन्न माध्यमों के जरिए विद्युत उत्पादन व आपूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में शहरी परिवहन सेवाओं के विस्तार एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने जयपुर मेट्रो परियोजना-द्वितीय चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत अनुमोदन प्रदान करने तथा केन्द्रीय सहायता शीघ्र जारी करने पर विस्तृत बातचीत की। शर्मा ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से दिन के समय कृषि उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति के प्रबंधन के लिए 1368 करोड़ रुपए की डीपीआर को आरडीएसएस परियोजना के तहत मंजूरी प्रदान करने का अनुरोध किया।  मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से राजस्थान में 115 गीगावाट की योजनाओं के अतिशीघ्र क्रियान्वयन तथा 50 गीगावाट अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए पारेषण (ट्रांसमिशन) तंत्र विकसित करने के लिए सीटीयूआईएल, सीईए, एमएनआरई एवं अन्य संबंधित संस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने नागरिकों की सुविधा व औद्योगिक विकास के लिए रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने तथा सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त शर्मा ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने खनिज संसाधनों के सतत विकास, निवेश की संभावनाओं और खनन क्षेत्र से जुड़ी बुनियादी संरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पावर प्लांट के लिए कोयला आपूर्ति के संबंध में सार्थक चर्चा की।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश