मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं : त्वरित समाधान के दिए निर्देश, कहा- जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की प्राथमिकता
कई मुद्दों पर मौके पर ही समाधान के आदेश दिए गए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं आत्मीयता से सुनीं
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं आत्मीयता से सुनीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी परिवेदनाओं और समस्याओं को लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवेदना को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समस्याओं को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ हल करें। इस दौरान कई मुद्दों पर मौके पर ही समाधान के आदेश दिए गए। नागरिकों ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पेंशन से संबंधित समस्याएं, बिजली और पानी की आपूर्ति, और अन्य स्थानीय मुद्दों से जुड़ी कई शिकायतें उठाई गईं। मुख्यमंत्री ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सरकार का यह कदम आमजन की शिकायतों को हल करने और प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Comment List