चित्रकूट पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
आरोपी कई थानों में दर्ज मामलों में पहले से वांछित था
चित्रकूट थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी कई थानों में दर्ज मामलों में पहले से वांछित था।
शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई :
परिवादी सुरेश चन्द कुमावत निवासी बिचुन, जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि चोर उसकी बाइक को 29 अगस्त की शाम 7:45 से 8:45 बजे के बीच स्वामीनारायण मंदिर, चित्रकूट गेट नंबर-2 से अज्ञात चोर ले गया। रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विशेष टीम गठित, सीसीटीवी और मुखबिरों से मिला सुराग :
पुलिस ने 7 सितंबर को झुझार से सिंह उर्फ जस्सी निवासी बालरानीपुरा, थाना डबलाना, जिला बूंदी, हाल किरायेदार कुण्डा, थाना आमेर, जयपुर को दबोचा। उसके पास से चोरी की गई बाइक सहित कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपी से अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद में पीसी रिमांड लिया गया है।
आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, दर्शनीय स्थलों और सुनसान पार्किंग स्थलों में वाहनों की रेकी करता था और मौका पा कर बाइक चोरी कर ले जाता। चोरी के वाहनों को अपने ठिकाने पर छिपाकर रखने और बेचने की फिराक में रहता था।

Comment List