जयपुर में संचालित होंगी सीएनजी बसें, बोर्ड ने दी मंजूरी
टोडी आगार की 70 बसें सितंबर में कंडम हो जाएगी
सीएनजी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया। सीएनजी बसों का संचालन करने वाली कंपनी को जेसीटीएसएल की ओर से प्रति किलोमीटर के 61.16 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से जयपुर शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए 300 सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का संचालन मातेश्वरी कंपनी की ओर से किया जाएगा। इसके प्रस्ताव को जेसीटीएसएल की हुई बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई।
जेसीटीएसएल की ओर से वर्तमान में टोडी व बगराना आगार से 200 बसों का प्रतिदिन संचालन कर रहा है। इनमें से टोडी आगार की 70 बसें सितंबर में कंडम हो जाएगी।
इसे देखते हुए सीएनजी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया। सीएनजी बसों का संचालन करने वाली कंपनी को जेसीटीएसएल की ओर से प्रति किलोमीटर के 61.16 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह राशि पहले 61.20 रुपए थी, जिसमें से कंपनी ने केवल 4 पैंसे कम किए हैं।

Comment List