आमजन में जागरूकता एवं आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण के हर संभव प्रयास हों : कलक्टर
अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण
जिला कलक्टर ने पदाधिकारियों को कोचिंग में फन डे गतिविधियों के साथ-साथ गेटकीपर ऑनलाइन ट्रेनिंग भी करवाने के निर्देश दिए।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि देश में चल रहे युद्ध के हालातों के चलते आमजन पैनिक नहीं हो इसके लिए आमजन में जागरूकता एवं आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण के हर संभव प्रयास किए जाएं। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा विभाग के चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिविजनल वार्डन, डिप्टी डिविजनल वार्डन के साथ आयोजित बैेठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने नागरिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों को सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों, संघ-संगठन के मुख्यालयों सहित अन्य स्थानों पर नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आपातकाल के समय आपदा प्रबंधन एवं बचाव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम चलाने के निर्देश देते हुए क्षेत्र के भामाशाहों को प्रेरित कर जन सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में सायरन स्थापित करने की भी अपील की।
कलक्टर ने नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों, संघों-संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक नागरिक को आपातकालीन सुरक्षा उपायों का बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने एवं ब्लैक आउट जैसी स्थिति में क्या करें, क्या ना करें गाइडलाइन की जानकारी देने एवं गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। एयर स्ट्राइक के दौरान सायरन की आवाज के अधिक से अधिक नागरिकों को सर्तक करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों सहित अन्य भवनों जहां ध्वनि प्रसारण यंत्रों की उपलब्धता हो वहां सायरन ध्वनि का प्रसारण करने के निर्देश दिए।
अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण
भारत पाकिस्तान के बीच उपजे युद्ध के हालातों के बीच आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम जयपुर अभियान के तहत शुक्रवार को योजना भवन में अधिकारी कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा के निर्देशन में जयपुर के योजना भवन में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सक्षम जयपुर अभियान के तहत आयोजित इस विशेष कार्यशाला में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशक असरार अहमद ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आपातकाल के दौरान अपनी सुरक्षा और बचाव के तौर तरीकों के बारे में बताया। इस दौरान योजना भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपातकालीन बचाव, हवाई हमलों से बचाव के तरीकों के साथ-साथ ब्लैक आउट से संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।
कोचिंग संस्थान लगाएंगे सात सायरन, जिला कलक्टर ने किया प्रेरित : जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कोचिंग संस्थानों को निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोचिंग संस्थानों ने सात सायरन लगवाने की घोषणा की। जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं नागरिक सुरक्षा की बुनियादी जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कोचिंग संचालकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक कोचिंग संस्थान में जयपुर सक्षम अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पदाधिकारियों को कोचिंग में फन डे गतिविधियों के साथ-साथ गेटकीपर ऑनलाइन ट्रेनिंग भी करवाने के निर्देश दिए।

Comment List