कांग्रेस ओबीसी विभाग का 25 को दिल्ली में महासम्मेलन, राजस्थान से जाएंगे 800 नेता
कांग्रेस पदाधिकारी सहित करीब 800 लोग शामिल
कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महासम्मेलन में देश भर के ओबीसी समाज के नेता शामिल होंगे।
जयपुर। ओबीसी वर्ग को आरक्षण में अधिक हिस्सेदारी दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग का दिल्ली में 25 जुलाई को महासम्मेलन होगा। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महासम्मेलन में देश भर के ओबीसी समाज के नेता शामिल होंगे।
राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सहित ओबीसी समाज के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक-सांसद, पूर्व मंत्री, कांग्रेस पदाधिकारी सहित करीब 800 लोग शामिल होंगे। महासम्मेलन में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी आधार पर ओबीसी आरक्षण का लाभ दिलाने और आरक्षण का दायरा तय करने पर चर्चा होगी। महासम्मेलन में पारित प्रस्ताव के आधार पर केंद्र सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी।

Comment List