निगम आयुक्त ने ली भवन निर्माण शाखा की बैठक : अवैध निर्माणों की शिकायतों की होगी डिटेल ऑडिट- आयुक्त
बैठक में आयुक्त ने जोन की ओर से की जा रही अवैध निर्माणों के सील प्रकरणों का एक रजिस्टर भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बुधवार को भवन निर्माण शाखा कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अवैध निर्माणों की शिकायतों की डिटेल ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अवैध निर्माण को सील किया गया, वहां पर निरीक्षण कर निगरानी रखी जाएं। जिससे की सीलिंग के दौरान अन्य निर्माण नहीं हो सकें। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान सील भवन की कम से कम तीन बार की विजिट फोटो जियो टैग वाली अपलोड की जाएं।
बैठक में आयुक्त ने जोन की ओर से की जा रही अवैध निर्माणों के सील प्रकरणों का एक रजिस्टर भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शपथ पत्र देने के बाद नियमानुसार भवन की सील खुलने के बाद भी 60 दिन तक अवैध निर्माण की मॉनिटरिंग की जाएं और रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। साथ ही कहा कि शिकायतों के निस्तारण करते हुए निगम कार्मिकों की शिकायत मिलने पर कनिष्ठ अभियंता, गजधर और अन्य शाखा के कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई जाएगी।

Comment List