सिटी पैलैस में 18 मई से होगा सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर शुरू
महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम - 'म्यूजियम फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च' के तहत सिटी पैलेस में सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा।
जयपुर। महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम - 'म्यूजियम फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च' के तहत सिटी पैलेस में सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। विरासत कला और शिल्प में रुचि पैदा करने के लिए एक माह तक चलने वाला यह प्रशिक्षण शिविर 21 जून तक होगा। शिविर पारम्परिक कलाओं की प्रतिनिधि संस्था 'रंगरीत' तथा 'सरस्वती कला केन्द्र' के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
संग्रहालय के अध्यक्ष,पद्मनाभ सिंह ने बताया कि युवाओं और कला प्रेमियों को हमारी विशाल और समृद्ध पारम्परिक कलाओं की बारीकियों से रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से यह सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

Comment List