सड़क निर्माण में रिकॉर्ड गति, वर्तमान सरकार ने बनाए 12,336 किमी सड़कें, पिछली सरकार से 3 गुना ज्यादा
वर्तमान सरकार ने गांवों को सड़कों से जोड़ने और नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी
राजस्थान में सड़क और आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर वर्तमान सरकार ने ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है
जयपुर। राजस्थान में सड़क और आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर वर्तमान सरकार ने ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार सरकार ने अब तक 12,336 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया है, जो गत सरकार की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है। वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसी अवधि के दौरान मात्र 3,478 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो पाया था। यह अंतर न सिर्फ कार्य की गति को दर्शाता है, बल्कि राज्य के विकास के प्रति वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।
सड़क निर्माण पर हुए खर्च की बात करें तो वर्तमान सरकार ने अब तक कुल 20,597 करोड़ रुपए व्यय किए हैं। इसके विपरीत, कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल की इसी अवधि में केवल 8,356 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि वर्तमान सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास, गांवों को सड़कों से जोड़ने और नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। सड़क विकास में यह गति राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास को मजबूती प्रदान करेगी।

Comment List