महेश जोशी की अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली अर्जी पर बहस पूरी, फैसला आज

अवधि को 9 दिन के लिए बढ़ाया

महेश जोशी की अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली अर्जी पर बहस पूरी, फैसला आज

प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि महेश जोशी को उनकी पत्नी के निधन के बाद के रीति रिवाजों में हिस्सा लेना है। वे 71 साल के हैं और पत्नी के निधन के बाद मानसिक तौर पर भी विचलित हुए हैं।

जयपुर। ईडी मामलों की विशेष अदालत ने जल जीवन मिशन के करीब 900 करोड़ रुपए घोटाले से जुडे मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी के निधन पर उन्हें मिली अंतरिम जमानत अवधि बढाने संबंधी अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुन ली है। अदालत शुक्रवार को प्रार्थना पत्र पर अपना फैसला देगी। ईडी कोर्ट ने पत्नी के निधन के चलते जोशी को गत 28 अप्रैल को अंतिम क्रियाकर्म व धार्मिक रिवाजों के निर्वाह के लिए 4 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि महेश जोशी को उनकी पत्नी के निधन के बाद के रीति रिवाजों में हिस्सा लेना है। वे 71 साल के हैं और पत्नी के निधन के बाद मानसिक तौर पर भी विचलित हुए हैं।

अंतरिम जमानत के दौरान भी उन्होंने शर्तों का पूरी तरह से पालन किया है और साक्ष्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। वे जयपुर के निवासी है और उनकी चल-अचल संपत्ति जयपुर में ही है। उनके भागने का अंदेशा भी नहीं है। वहीं उससे कोई भी अनुसंधान बाकी नहीं है और वह पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में हैं। उनकी अंतरिम जमानत अवधि बढाने से केस की स्थिति पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए अंतरिम जमानत की अवधि को 9 दिन के लिए बढ़ाया जाए। इसके जवाब में ईडी के अधिवक्ता अजात शत्रु मीणा ने कहा कि आरोपी को पहले ही 4 दिन की अंतरिम जमानत दी जा चुकी है। ऐसे में यह प्रार्थना पत्र अदालत के पूर्व के आदेश को रिव्यू कराने के समान है। ऐसे में प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को फैसला देना तय किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
कोतवाली पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात और फर्जी मालकिन बनाकर उसका सौदा करने के मामले में चार आरोपियों को...
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 
लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड के पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन, पन्त का भी सैकड़ा, तीन शतकों के बावजूद भारत पारी 471 पर सिमटी
पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गई कार, 3 की मौत 
अयातुल्ला खामेनेई ने किया अपने उत्तराधिकारी का चयन : 3 नाम किए आगे, युद्ध में हत्या होने पर संभालेंगे उनका पदभार 
नकली मुद्रा मामले का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, विशेष अदालत में पेश करने के लिए भेजा