डीजीपी साहू बने RPSC चेयरमैन : मेहरड़ा को सौंपा डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज
साहू का एक लंबा और प्रतिष्ठित करियर
आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा का बेहतर तरीके से कैलेंडर भी जारी होना चाहिए, ताकि समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा सकें और अभ्यर्थियों को भी पता रहे कि कब कौनसी परीक्षाएं आयोजित होगी।
जयपुर। राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का नया अध्यक्ष बनाया है। इस संबंध में राजभवन की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद साहू ने पुलिस महानिदेशक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले लिया। संभवत: बुधवार को वे नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। साहू के चेयरमैन बनने के बाद खाली हुए डीजीपी के पद का भार एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सौंपा गया है। साहू पुलिस महानिदेशक पद पर 11 फरवरी 2024 से कार्यरत थे। साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस है। मूल रूप से ओडिशा के निवासी साहू ने एमटेक (इंजीनियरिंग-जियोलॉजी) की शिक्षा प्राप्त की है।
साहू का एक लंबा और प्रतिष्ठित करियर
साहू ने अपनी सेवा अवधि में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उनकी पहली पोस्टिंग 1991 में एएसपी जोधपुर ईस्ट के रूप में हुई। 1993 में वे कमांडेंट 8वीं बटालियन आरएसी अगरतला में कार्यरत रहे। एसपी के रूप में उन्होंने धौलपुर, बाड़मेर, आरएसबीआई जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और जोधपुर में अपनी सेवाएं दीं। जोधपुर शहर से पदोन्नति के बाद वे उपमहानिरीक्षक के पद पर एसीबी (स्पेशल विजिलेंस) में कार्यरत रहे। उन्होंने आईजी एसीबी (स्पेशल विजिलेंस) कोटा रेंज, पुलिस मुख्यालय रूल्स, प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन, इंटेलिजेंस जैसे वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। एडीजी के रूप में इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा, गृह रक्षा एवं प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन में भी कार्य किया। वे डीजी प्लानिंग एवं मॉडर्नाइजेशन एवं गृह रक्षा भी रहे। उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से और 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
साफ सुथरे तरीके से कराई जाएगी भर्ती परीक्षाएं: साहू
आरपीएससी चेयरमैन नियुक्त होने के बाद यूआर साहू ने कहा कि प्रदेश में कई साल से भर्तियों के लिए परीक्षाओं में परेशानी आती रही है, एसआईटी ने गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा भी है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित हुई, उनमें परीक्षा कराने वाली एजेंसी एसआईटी, राजस्थान पुलिस के फील्ड में तैनात अधिकारी और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने पूरे तालमेल से सभी परीक्षाओं को सही तरीके से करवाया है। ऐसे ही इसी समन्वय से आगे भी सभी परीक्षाओं को बेहतर तीरके से कराया जाएगा। आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा का बेहतर तरीके से कैलेंडर भी जारी होना चाहिए, ताकि समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा सकें और अभ्यर्थियों को भी पता रहे कि कब कौनसी परीक्षाएं आयोजित होगी।
Comment List