डीजीपी साहू को विदाई, डॉ. मेहरड़ा ने संभाला कार्यभार : मेहरड़ा बोले डीजीपी बनाकर सीएम ने मेरे जन्मदिन का तोहफा दिया
नव नियुक्त डीजीपी का संकल्प
साहू ने कहा कि सवा साल के इस कार्यकाल में मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया।
जयपुर। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को बुधवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर में भावभीनी विदाई दी गई। पारंपरिक रस्मों के साथ हुए इस समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। पुलिस मुख्यालय में आरएसी टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इससे पूर्व साहू ने महानिदेशक एसीबी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा। मेहरड़ा बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुझे डीजीपी बनाकर मेरे जन्म दिन का तोहफा दिया है।
कार्यक्रम में डीजीपी डॉ. मेहरड़ा एवं डॉ. गोविंद गुप्ता सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, संजीब नार्जरी, प्रशाखा माथुर, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, बीएल मीणा रूपिंदर सिंघ समेत अन्य अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक रस्सा खींच विदाई समारोह में भाग लिया।
नव नियुक्त डीजीपी का संकल्प
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
साहू का विदाई संबोधन
साहू ने कहा कि सवा साल के इस कार्यकाल में मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया। राज्य सरकार, पुलिस विभाग और आमजन का सतत सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है और इसे बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्कता, संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।

Comment List