डिस्कॉम चेयरमैन डोगरा ने ली अधिकारियों की क्लास, फील्ड अभियंताओं को दिए सख्त निर्देश
म्बन्धित कार्यों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए
अच्छे वोल्टेज की बिना व्यवधान के विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं के अन्य विद्युत सम्बन्धित कार्यों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए।
जयपुर। डिस्कॉम चेयरमैन व जयपुर डिस्कॉम की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने शनिवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की क्लास ली। इस दौरान डोगरा ने डिस्कॉम के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के फील्ड अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन जारी करने, लाइन व पोल शिफ्टिंग, डिफेक्टिव मीटरों व जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलना, अच्छे वोल्टेज की बिना व्यवधान के विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं के अन्य विद्युत सम्बन्धित कार्यों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए।
डोगरा ने बैठक में सभी सर्किल अधीक्षण अभियन्ताओं व संभागीय मुख्य अभियन्ताओं के साथ विभिन्न कार्यों व योजनाओं में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। सभी श्रेणियों के लम्बित कनेक्शनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कनेक्शन जारी करने में विलम्ब नही होना चाहिए और ईवी चार्जिंग के लम्बित आवेदनों का निस्तारण कर जून माह में कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सिंगल फेस व थ्री फेस के डिफेक्टिव मीटर्स को जून माह के अन्त तक बदला जाए।
आरडीएसएस योजना की समीक्षा
डिस्कॉम चेयरमैन ने आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों में अब तक हुई प्रगति की डिस्कॉम अभियन्ताओं और आरडीएसएस कान्ट्रेक्टरों के साथ चर्चा कर समीक्षा की। उन्होंने कार्य में गति लाकर लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 33 केवी नए सब-स्टेशन का निर्माण, 33केवी व 11केवी फीडर्स का बाईफ्रिकेशन का कार्य, एचवीडीएस कार्य, केबलिंग का कार्य को अतिरिक्त टीमें लगाकर पूरा किया जाए।
Comment List