जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श

उद्योग को अधिक प्रतिस्पर्धी, महिला कारीगरों को प्रोत्साहन देने सहित कई प्रस्ताव हुए पारित

जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श

जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर की संयुक्त कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया।

जयपुर। जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर की संयुक्त कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें उद्योग को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने, महिला कारीगरों को प्रोत्साहन देने, कारीगरों को बेहतर प्रशिक्षण देने और युवाओं के लिए मंच तैयार करने जैसे प्रस्ताव शामिल थे।

उद्योग की चुनौतियों पर चर्चा
जेजेएस चेयरमैन विमलचंद सुराणा ने कहा कि जवाहरात उद्योग को मिल रही चुनौतियों का समाधान निकालना समय की मांग है और यह उद्योग रोजगार के अवसर भी प्रदान कर सकता है। जेजेएस सचिव राजीव जैन ने कहा कि जयपुर दशकों से पन्ना (एमराल्ड) की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है और अब माणक (रूबी) के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। इस वर्ष की जेजेएस थीम रूबी है।

तकनीकी सहयोग और अनुसंधान की आवश्यकता
ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने कहा कि जयपुर के कारीगरों की रत्न तराशने की कला विश्वविख्यात है, परंतु इसे तकनीकी सहयोग की आवश्यकता है। इसके लिए अन्य देशों की विकसित तकनीक और अनुसंधान को यहां लाने की जरूरत है। निर्मल बरड़िया ने कहा कि भारतीय घरेलू बाजार में संभावनाएं बहुत हैं और इसे पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग ढांचागत विकास जरूरी है।

ग्राहकों के हित और कारीगरों का प्रशिक्षण
दिनेश खटोरिया ने कहा कि एमराल्ड की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता और ट्रीटमेंट सर्टिफिकेट आवश्यक है। विजय केड़िया ने चारदीवारी क्षेत्र में कारीगरों को अधिक ट्रेनिंग की आवश्यकता बताई। सचिव नीरज लूणावत ने कारीगरों के प्रशिक्षण, बेहतर मज़दूरी और सुरक्षित भविष्य के लिए दीर्घकालीन योजना प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा।

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता
कमल कोठारी ने बताया कि बड़ी शादी में एमराल्ड की जबरदस्त ब्रांडिंग से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। जेजेएस के अजय काला ने माणक (रूबी) के ट्रीटमेंट में बैंकाक पर निर्भरता खत्म करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता बताई और विभिन्न लैब्स द्वारा समान भाषा में प्रमाणित किए जाने की महती जरूरत पर जोर दिया।

Read More नई दिल्ली-साबरमती आरक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन, जानें समयसारणी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश