दिशा-ए ने दिशा-बी को हराया : 4 विकेट और 75 रनों की शानदार पारी खेल नमित सिंह बने मैन ऑफ द मैच
मानव-2 और हर्षित-समर ने 1-1 विकेट झटके
बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
जयपुर। नमित सिंह की घातक गेंदबाजी और 75 रनों की बदौलत दिशा-ए ने दिशा-बी को हराया। गणपति क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में कोडाई अकादमी ने एसएस अकादमी को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी दिशा-बी की टीम ने 34.3 ओवरों में दस विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन जय गौर ने 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए और उनका साथ ध्रुव-30 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोडाई-ए 35.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया। जिसमें नमित सिंह ने 9 चौको की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली। युग-23 और इक्षित-11 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।दिशा-ए की ओर से नमित-4 और युग-इक्षित-यशवीर को 1-1 विकेट मिला। दिशा-बी की ओर से गेंदबाजी में रेयांश-3, मानव-2 और हर्षित-समर ने 1-1 विकेट झटके।

Comment List