भजन सरकार में दागी से दूरी, ईमानदारी जरूरी, नीट एंड क्लीन ब्यूरोक्रेट्स को मिलेगा बड़ा जिम्मा
वर्किंग स्टाइल, परफोर्मेंस, विजन, विशेषज्ञता को देंगे तवज्जो
अफसरों का वर्किंग प्रोफाइल खंगाल रही सरकार, सीएमओ में तैयार हो रही लिस्ट
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा सरकार गठन को छह दिन हो गए हैं। सचिवालय सहित जिलों में ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदलने का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों के अनुसार सीएम ने अपने स्तर पर इस पर गहन होम वर्क कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि प्रदेश में उच्चस्थ पदों पर उन अफसरों को लगाया जाए, जिनकी छवि नीट एंड क्लीन ब्यूरोक्रेट्स की है। साथ ही जिन्होंने पारदर्शिता, मेहनत और विजन के साथ अब तक बेस्ट परफोर्मेंस दिखाया हो। ऐसे में सीएमओ में ऐसे अधिकारियों का प्रोफाइल बीते तीन दिन से खंगाला जा रहा है। सीएम बनते ही शर्मा ने ऐसे अधिकारियों की सूची बनाने के निर्देश दे दिए थे। यह काम अब अंतिम चरण में है। इनमें एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव से लेकर जिलों में तैनात आईएएस-आईपीएस पर फोकस है। ऐसे में बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेसी का चेहरा अब कभी भी बदला जा सकता है। एक साथ की जगह दो-तीन चरणों में सीएम के आदेश से ब्यूरोक्रेसी में बड़ी तबादला सूचियां जारी की जाएंगी।
तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर : प्रदेश में वर्तमान में आईएएस सेवा में 255, आईपीएस सेवा में 203 और आईएफएस सेवा में 97 अधिकारी कार्यरत हैं। राजस्थान कैडर के 40 से अधिक अधिकारी केन्द्र में हैं। इनमें सुधांशु पंत, तन्मय कुमार, रोहित कुमार सिंह, संजय मलहोत्रा, वी.श्रीनिवास, रजत मिश्रा, नरेश पाल गंगवार, मुग्धा सिन्हा, सिद्धार्थ महाजन, मुक्तानंद अग्रवाल, आईपीएस नीना सिंह, जोस मोहन, केबी वंदना, नितिनदीप, डॉन के जॉन्स, राहुल जैन, लवली कटियार, राजेश निर्माण बडेÞ चेहरे हैं। ब्यूरोक्रेट्स में ये योग्यता देखी जा रही
मील का पत्थर साबित होने वाले क्या काम किए
एसीएस, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव और जिला कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के ज्वाइनिंग से लेकर अब तक के कामों की बारीकी से स्टडी की जा रही है। उनके मील का पत्थर साबित हुए काम, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन का परफोर्मेंस कैसा रहा।
त्वरित काम और वर्किंग स्टाइल किसकी कैसी
अधिकारियों के पद पर रहते हुए वर्किंग स्टाइल कैसा रहा। त्वरित फैसला लेने की किसकी कितनी क्षमता है। बड़े आंदोलन, आपात स्थितियों में कौनसे अफसर ने दूरदर्शी और चतुरता के साथ अधिक सफल साबित हुए।
जन समस्या के समाधान में कौन माहिर
विभागों में काम करते हुए किन अफसरों ने जनता की नब्ज पकड़ी। उनकी समस्याओं का समाधान करने में कैसे स्मॉर्ट वर्किंग दिखाकर परफोर्मेंस दिखाया।
तकनीक, नियमों और विजन में कौन भारी
टेक्नोलॉजी के साथ किन अधिकारियों ने स्मॉर्ट वर्क किया। नियम-कायदों में कौन अधिकारी पारगंत हैं और किन अधिकारियों का विजन अब तक सर्वश्रेष्ठ रहा।
किसकी क्या शिक्षा-विशेषज्ञता
अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता क्या है। उनकी किस विषय में विशेषज्ञता है। उसके अनुरूप वे किस पॉजिशन में बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं।
किस पर कौनसे गंभीर आरोप
कौनसे अधिकारी है जो आज तक अनियमितता, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के घेरे में नहीं आए। कौन संशय और सवालों में घिरे रहे। किनकी ब्यूरोक्रेसी में स्वच्छ छवि है।
प्रतिनियुक्ति पर कौन, घर वापसी कितनी फायदेमंद
प्रतिनियुक्ति पर कौन अधिकारी राजस्थान के बाहर काम कर रहे हैं। उनमें से कौनसे अधिकारी हैं, जो राजस्थान में सेवाएं दें तो फायदेमंद हो सकते हैं।
संयमित, शालीन और जमीनी कौन?
कौनसे अधिकारी सयंमित होकर काम करते हैं। जनता और विभाग में निचले स्तर पर किसकी शालीनता का स्तर कितना है। आमजन की समस्याओं पर किसकी कितनी समझ है।

Comment List