डोटासरा ने कसा मोदी सरकार पर तंज : पूरी सरकार ही नकली, कहा- 6 वर्षों में 500 के नकली नोटों की संख्या 291 प्रतिशत बढ़ी
भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और आतंकवाद मिट जाएगा
जबकि सच ये है कि आज देश में नकली नोटों की भरमार है, भाजपाई भ्रष्टाचार चरम पर है और पहलगाम आतंकी हमले की चिता अभी ठंडी भी नही हुई है।
जयपुर। नकली नोटों को लेकर आरबीआई की रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित होने के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि नकली नोट, नकली खाद, नकली नीतियां, नकली नेता, कुल मिलाकर भाजपा की सरकार ही नकली है। डोटासरा ने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट बता रही है कि साल 2024-25 में 500 के नकली नोट 37 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं, जबकि नोटबंदी के बाद पिछले 6 वर्षों में 500 के नकली नोटों की संख्या 291 प्रतिशत बढ़ी है। पीएम मोदी ने 2016 में नोटबंदी नीति को लेकर कहा था कि नकली नोट आउट हो जाएंगे, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और आतंकवाद मिट जाएगा।
जबकि सच ये है कि आज देश में नकली नोटों की भरमार है, भाजपाई भ्रष्टाचार चरम पर है और पहलगाम आतंकी हमले की चिता अभी ठंडी भी नही हुई है। असल में नोटबंदी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए और व्यापारी आज तक नुकसान भुगत रहे हैं। आरबीआई की यह रिपोर्ट इस बात का एक और सबूत है कि नोटबंदी पूरी तरह फ्लॉप थी, जिसने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर देश को पांच साल पीछे धकेल दिया।

Comment List