निर्जला एकादशी पर जगह-जगह शरबत वितरण, कल भी मनाई जाएगी एकादशी
व्रत के पालन से सभी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त
लोगों में निर्जला एकादशी के प्रति गहरी श्रद्धा और सेवा भावना देखने को मिल रही है।
जयपुर। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शरबत वितरण किया जा रहा है। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने प्रमुख चौराहों, मंदिरों और बाजारों में शीतल पेय, जल और शरबत की सेवा की है। लोगों में निर्जला एकादशी के प्रति गहरी श्रद्धा और सेवा भावना देखने को मिल रही है।
इस बार निर्जला एकादशी विशेष संयोग के कारण दो दिन मनाई जा रही है। पहला व्रत आज रखा गया है, जबकि कल भी एकादशी का व्रत मनाया जाएगा। कल जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और निर्जला एकादशी महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालु व्रत रखकर दिनभर जल ग्रहण नहीं करते और भक्ति में लीन रहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के पालन से सभी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त होता है।
Comment List