आरएएस मुख्य परीक्षा का दूसरा दिन : अभ्यर्थियों में उत्साह, पहली पारी हुई सपन्न
मंगलवार को आयोजित परीक्षा में 84.44 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की
राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की मुख्य परीक्षा जयपुर के 48 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई
जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की मुख्य परीक्षा जयपुर के 48 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा दो पारियों में हुई, पहली पारी सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा गया।
पहली पारी समाप्त होते ही अभ्यर्थी दूसरी पारी की तैयारी में जुट गए। यह परीक्षा कुल 1096 पदों के लिए आयोजित की गई है। परीक्षा की निगरानी अजमेर स्थित RPSC मुख्यालय से की जा रही है। आयोग ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। मंगलवार को आयोजित परीक्षा में 84.44 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
Comment List