आंधी-बारिश से नौतपा की विदाई : जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, पारा पांच डिग्री तक गिरा, गर्मी से मिली राहत

जयपुर सहित अधिकांश जिलों में आंधी बारिश के आसार

आंधी-बारिश से नौतपा की विदाई : जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, पारा पांच डिग्री तक गिरा, गर्मी से मिली राहत

हनुमानगढ़ में रविवार देर रात नगराना टोल प्लाजा के पास आंधी के कारण बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे संकेतक से टकरा गई, इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

जयपुर। प्रदेश में इस साल भी नौतपा बेअसर ही रहा है। नौतपा की शुरुआत से ही प्रदेश में आंधी बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो सोमवार को नौतपा के आखिरी दिन भी जारी रहा। जयपुर सहित कई जिलों में सोमवार को मौसम बदला और पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंडी हवाएं चलीं और कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई। देर रात रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। इस बीच जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में अंधड़ के कारण फार्म हाउस की दीवार गिर गई। दीवार के पास खड़ी महिला शांति देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई। इस बीच आंधी बारिश के कारण जयपुर सहित अधिकांश जिलों में तापमान में भी दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इससे तेज गर्मी से राहत मिली। यह राहत फिलहाल दो तीन दिन और जारी रहने की संभावना है। इधर, राजस्थान में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से जयपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, भरतपुर, श्रीगंगानगर, टोंक, सीकर सहित कई जिलों में बारिश हुई। इससे यहां सड़कों पर पानी भर गया और गर्मी से राहत रही।

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तरों में अवस्थित है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी से नमी की आपूर्ति भी हो रही है। इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में 2-4 जून के दौरान तेज आंधी और बारिश गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा, उदयपुर, जोधपुर, संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, अंधड़ के साथ मध्यम से तेज बारिश दर्ज हो सकती है। 2-4 जून के दौरान बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वज्रपात व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियों में पांच जून से गिरावट दर्ज होने व बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।

21 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 21 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में पांच जून तक अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया।

आंधी के कारण बाइक बेकाबू, एक की मौत
हनुमानगढ़ में रविवार देर रात नगराना टोल प्लाजा के पास आंधी के कारण बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे संकेतक से टकरा गई, इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल है। 

Read More असर खबर का - बरुंधन सीसी रोड के अधूरे हिस्सों का कार्य शुरू

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश