जयपुर में पहली बार सजेगा ‘तारक मेहता’ का सेट, पोपटलाल की शादी में मकर संक्रांति का रंग
पोपटलाल के लिए रिश्ता तय होने की उम्मीद
देश का लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार जयपुर में शूट हो रहा। पिंक सिटी की गलियों, संस्कृति और मकर संक्रांति के उत्साह के बीच पोपटलाल की शादी की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी। इस विशेष ट्रैक में गोकुलधाम परिवार जयपुर पहुंचता है, जहां पोपटलाल के लिए रिश्ता तय होने की उम्मीद जगी।
जयपुर। देश का लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार जयपुर में शूट हो रहा है। पिंक सिटी की गलियों, संस्कृति और मकर संक्रांति के उत्साह के बीच पोपटलाल की शादी की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी। इस विशेष ट्रैक में गोकुलधाम परिवार जयपुर पहुंचता है, जहां पोपटलाल के लिए रिश्ता तय होने की उम्मीद जगी है।
दुल्हन की शर्त—पतंग काटने वाला ही बनेगा दूल्हा—कहानी में रोमांच और हास्य भर देती है। जयपुर के रंग, पतंगबाजी और शो का ट्रेडमार्क कॉमेडी दर्शकों को खास मनोरंजन का अनुभव देगी।

Comment List