एफएसएल का अपराध की जड़ पर वार : क्राइम सीन से कोर्ट रूम तक, एफएसएल की मुहर से अपराध के खिलाफ मजबूत हो रहे केस

वैज्ञानिकता बढ़ी, साक्ष्य मजबूत हुए 

एफएसएल का अपराध की जड़ पर वार : क्राइम सीन से कोर्ट रूम तक, एफएसएल की मुहर से अपराध के खिलाफ मजबूत हो रहे केस

प्रदेश में अब साक्ष्यों के अभाव में कोई भी ऐसा अपराधी नहीं बच सकेगा, जिसने सात साल के अधिक सजा वाला अपराध किया हो।

जयपुर। प्रदेश में अब साक्ष्यों के अभाव में कोई भी ऐसा अपराधी नहीं बच सकेगा, जिसने सात साल के अधिक सजा वाला अपराध किया हो। एफएसएल ने अब हर मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। देश में नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के लागू होने के बाद राजस्थान में अपराध जांच की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आया है। यहीं कारण है कि नए कानून के बाद मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया अब दुगुनी हो गई है।

3145 बार घटनास्थलों पर पहुंच चुकी :

वर्ष 2025 के पहले छह माह में ही एफएसएल की टीमें 3145 बार घटनास्थलों पर पहुंच चुकी हैं। इन मौके से बड़ी संख्या में साक्ष्य जुटाए हैं। एफएसएल की टीमें सात साल से अधिक के मामलों में 98 प्रतिशत मौके पर जाकर साक्ष्य जुटा रही है।

पहले यह आती थी समस्याएं :

Read More सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता

    1) हर घटनास्थल पर एफएसएल टीम नहीं पहुंच पाती थी। 
    2) पहले एफएसएल की घटनास्थल पर उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी।
    3) पुलिसकर्मी ही प्राथमिक साक्ष्य इकट्टा कर एफएसएल भेजते थे, जिससे कई अहम सुराग छूटने का डर रहता था। 
    4) साक्ष्य की गुणवत्ता और शुद्धता पर संदेह रहता था। 
    5) कई बार साक्ष्यों की कड़ी टूट जाती थी। 
    6) एफएसएल के पास मैनपावर और संसाधनों की कमी के कारण रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पाती थी। 
    7) हर केस को प्राथमिकता नहीं मिलती थी।
    8) पुराने नियमों में सिर्फ  गिने-चुने केस एफएसएल को भेजे जाते थे।

Read More रेप के मुकदमे से बचने के लिए मौत का ड्रामा : जिंदा पकड़ा युवक, तीन दिन पुलिस-एसडीआरएफ नदी में ढूंढती रही शव

ऐसे जुटा रही साक्ष्य :

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

नए कानून के तहत एफएसएल की बढ़ती जिम्मेदारियों को देखते हुए एफएसएल विभाग ने टीमें बनाकर साक्ष्य जुटाना शुरू करवाया। है। हर एक यूनिट में तीन एफएसएल कर्मी लगाएं हैं। विभाग ने हर संभाग मुख्यालय पर दो-दो यूनिट्स तथा हर जिले में एक एफएसएल यूनिट गठित कर दी है। जयपुर कमिश्नरेट के चार जिलों पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जिले में अलग-अलग टीमें तैनात की हैं।

यह है नियम :

    1) सात साल या इससे अधिक सजा वाले अपराध पर एफएसएल टीमों का पहुंचना अनिवार्य। 
    2) मौके पर जाकर क्राइम सीन को सील कर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाएं, ताकि कोई साक्ष्य नष्ट न हो।
    3) प्राथमिक रूप से कौनसे साक्ष्य जुटाने हैं यह तय करना। 
    4) डिजिटल व बायोलॉजिकल साक्ष्य जुटाना।
    5) डीएनए, फिंगरप्रिंट, ब्लड सैंपल, इलेक्ट्रॉनिक डेटा, सीसीटीवी फुटेज जुटाना।
    6) यह सभी साक्ष्य केस फाइल में लगाए जाएंगे। 
    7) एफएसएल रिपोर्ट से जमानत, दोषसिद्धि और सजा के मामलों में सीधा प्रभाव पड़ेगा।

नए कानून बीएनएस के तहत एफएसएल सात साल से अधिक अपराध के क्राइम सीन पर मौके पर जा रही है और बेहतर तरीके से साक्ष्य जुटा रही है। अब हर गंभीर अपराध की जांच वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर की जा रही है, जिससे अपराधी को सजा मिलने में मजबूती मिलेगी। एफएसएल की क्राइम सीन पर जाने की संख्या दुगुनी हुई है। 
-डॉ. अजय शर्मा
एफएसएल, निदेशक राजस्थान

वैज्ञानिकता बढ़ी, साक्ष्य मजबूत हुए :

पहले पुलिसकर्मी ही साक्ष्य एकत्र कर एफएसएल को भेजते थे, जिससे कई बार तकनीकी रूप से सबूत मजबूत नहीं जुट पाते थे। अब एफएसएल टीमें खुद मौके पर जाकर डिजिटल, जैविक और भौतिक साक्ष्य इकट्ठा कर रही हैं, जिससे अपराधियों के खिलाफ  मजबूत केस तैयार हो रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प