हरमाड़ा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण का किया खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान की
हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मजदूर की जान बचाई और लगातार 40 घंटे तक सीसीटीवी कैमरों की मदद से पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि राजावास बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा है। सूचना पर विशेष टीम गठित की गई और तत्काल घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाकर उसकी जान बचाई गई।
जांच में सामने आया कि घायल की पहचान भीम सिंह मीणा निवासी अलवर के रूप में हुई, जो मजदूरी कर वहीं आस-पास फुटपाथ पर सोता था। इसी दौरान साथी मजदूर से विवाद के चलते आरोपी ने उस पर सोते समय पत्थर से हमला कर दिया। लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान की और बिना रुके 40 घंटे तक पीछा करते हुए उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
तरीका-ए-वारदात
22 अगस्त की रात बारिश के दौरान सोने की जगह को लेकर दोनों मजदूरों में विवाद हो गया। रात में आरोपी ने अपने तौलिए में पत्थर बांधकर सोते हुए भीम सिंह मीणा के सिर पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी उसे मृत मानकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
प्रमोद कुमार उर्फ टिन्नू उर्फ पुष्पराज उम्र 44 वर्ष
निवासी ग्राम आदोपुर, थाना कोतवाली, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
हाल किरायेदार झुग्गी, बैरवा कॉलोनी, श्रीराम गार्डन के पास, थाना सांगानेर, जयपुर पूर्व।

Comment List