खरीफ की तैयारी कैसे करें, किसानों की आफत बना एफ आई जी पोर्टल : जूली
किसानों की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि पिछले लम्बे समय से एफआईजी पोर्टल के काम नहीं करने के कारण प्रदेश के किसान हैरान और परेशान हैं
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि पिछले लम्बे समय से एफआईजी पोर्टल के काम नहीं करने के कारण प्रदेश के किसान हैरान और परेशान हैं। जूली ने बताया कि किसान आगामी खरीफ की फसल की तैयारी में जुटा है, ऐसे में एफआईजी पोर्टल नहीं चलने के कारण ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण वितरण का कार्य नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों के सामने खरीफ की बुवाई को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
जूली से मिले किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में किसान अलसुबह ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन प्रदेश पोर्टल नहीं चलने पर निराश होकर वापस लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ किसानों के ऋण वसूली की अवधिपार होने की संभावना है, जिससे बजट घोषणा के अनुसार उन्हें ब्याज राहत प्राप्त नहीं हो सकेगी। जूली ने बताया कि किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को पत्र लिखकर किसानों की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है। जूली ने सहकारिता मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि प्रदेश के किसान इस विकट समस्या को लेकर परेशान हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को किसानों द्वारा समिति स्तर पर विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए प्रधान कार्यालय अधिकारियों द्वारा एफआईजी हैल्पडेस्क से दूरभाष पर वार्ता करने के पश्चात् भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अतः खरीफ की फसल के समय को मध्यनजर रखते हुए किसानों की इस गम्भीर समस्या के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
Comment List