महिला से विवाद : पति ने दोस्तों के साथ की थी युवक की हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक एवं पेचकस बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपित हरेन्द्र सिंह चौहान (26) चौरू फागी हाल मानसरोवर का रहने वाला है। यह आरोपी अलग-अलग जगह किराए के मकान और रहने का स्थान बदलता है। आरोपी पाइप फिटिंग का काम करता है। आरोपी हरेन्द्र सिह चौहान पहले भी मालपुरा गेट थाने में बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। दूसरा आरोपित गणेश प्रजापत (19) लखनऊ उत्तरप्रदेश हाल प्रताप नगर का रहने वाला है। प्रताप नगर में किसी कपड़े की कम्पनी में एक्सपोर्ट का काम करता है। तीसरा आरोपित जितेन्द्र नरुका उर्फ लाला (20) पलाई उनियारा टोंक हाल पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर का रहने वाला है।
आरोपी ओला उबर में मोटरसाइकिल चलाता था : आरोपी ओला उबर में मोटरसाइकिल चलाता है और अलग-अलग जगह पर कमरा किराए पर लेकर रहता है। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि परिवादी राजेश कुमार निवासी भोजपुरा फागी ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई दीनदयाल बैरवा (26) सांगानेर में किराए से रहता है और निजी अस्पताल में काम करता है। 26 जुलाई सुबह करीब नौ बजे वह घर से नौकरी के लिए निकला था। 27 जुलाई को शाम जब वह घर नहीं लौटा तो दीनदयाल की पत्नी ने मुझे फोन कर बताया कि दीनदयाल अभी तक घर पर नहीं आए हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है।
यह है घटनाक्रम :
डीसीपी नैन ने बताया कि मृतक शिप्रापथ से अपने किराए के मकान कोहिनूर सिनेमा के पीछे सांगानेर जयपुर आ रहा था। रास्ते में पारदीया हॉस्पीटल के सामने मृतक एक महिला से मिला, जिससे कुछ कहासुनी हो गई। इस पर महिला ने अपने पति हरेन्द्र सिंह चौहान को सूचना दे दी। हरेन्द्र सिंह ने अपने दोस्त लाला और गणेश के साथ मिलकर मृतक का मोटरसाइकिल से पीछा कर 11 बस स्टेण्ड पर मृतक के साथ मारपीट कर गर्दन पर पेचकश से वार कर हत्या कर दी।

Comment List