आईडी नहीं थी, तो दसवीं की मार्कशीट दिखाकर फ्लाइट से मुम्बई गया : सुरेश अलबेला

आज 27 देशों में कवि सम्मेलन कर चुका हूं 

आईडी नहीं थी, तो दसवीं की मार्कशीट दिखाकर फ्लाइट से मुम्बई गया : सुरेश अलबेला

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है।

जयपुर। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है। क्योंकि लोग घर, बाहर सहित कई तरह के तनावों से घिरे हुए हैं। ऐसे में कविता के माध्यम से उनकी तनाव भरी जिंदगी में कुछ पल हंसी के आ जाएं, तो इससे अच्छी बात और क्या होगी? ये कहना है हास्य कवि सुरेश अलबेला का। उन्होंने कहा कि मैं टेंशन नहीं लेता क्योंकि इससे दिमाग पर लोड पड़ता है। हां,अमीर का घर वही है, जहां बुजुर्ग एवं बच्चे मुस्करा रहे हों। क्योंकि ऑफिस से थका मांदा व्यक्ति जब घर आता है, तो बच्चों की मुस्कराहट से व्यक्ति की थकान दूर हो जाती है और बुजुर्गों के आशीर्वाद और उनके ज्ञान से बड़ी से बड़ी कठिनाइयां पलभर में दूर हो जाती हैं।  

    कुछ नया सुनाना सबसे बड़ा चैलेंज :

हास्य कवि सुरेश अलबेला का कहना है कि आज के समय में देशभर में हजारों की तादाद में कवि सम्मेलन होते हैं। ऐसे में हर कवि सम्मेलन में लोगों को नई कविताएं सुनाना सबसे बड़ा चैलेंज है। क्योंकि ये जमाना सोशल मीडिया का है, आजकल लोग यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सब सुन और देख लेते हैं। हम भी रोज-रोज कहां से नई-नई हास्य कविताएं लिखें। इसके बावजूद लोगों को मुस्कुराने के लिए कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। 

    बडे समारोह के रूप में होते थे कवि सम्मेलन :

Read More सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों को मिलेगा 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता, 70 वर्ष की आयु पर देय होगा लाभ, 1 अप्रैल से होगा प्रभावी

सुरेश अलबेला का कहना था कि पहले के जमाने में सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था। साथ ही की-पेड वाले फोन ही हुआ करते थे। उस समय कवि सम्मेलनों का आयोजन जश्न की तरह होता था। बड़ा समारोह माना जाता था। अब लोग मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे ही कविताएं देख और पढ़ रहे हैं। एक तरह से मोबाइल और सोशल मीडिया ने लोगों की आउटडोर एक्टिविटी पर प्रतिबंध सा लगा दिया है। पुराने कवियों की बात करें तो वे सोशल मीडिया के बारे में नहीं जानते थे। अब 21वीं सदी में कवि इनका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ रही है। 

Read More घर में घुसकर युवक ने दोस्त को चाकू घोंपकर मार डाला, दोनोंं करते थे मार्बल का काम, बाइक को लेकर विवाद

    जिंदगी जीरो मान रहा था लेकिन इनाम में खुले 900 रुपए :

Read More ड्यूटी करके लौट रहा था बैंक एचआर और उसके साथी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल 

अलबेला का कहना था कि मेरे सफर की शुरुआत बड़ी रोचक और रोमांचक रही है। मेरी जन्म भूमि चौथ का बरवाड़ा है, कोटा मेरी कर्म भूमि है। जैसे जैसे बड़ा होने लगा, तो हंसी मजाक के छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगा। इस बीच जयपुर में लॉफ्टर चैलेंज वालों ने ऑडिशन देने के लिए मुझ से सम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि आपको ऑडिशन देने जयपुर आना है। लेकिन बड़ी समस्या ये थी कि मेरे पास पैसे नहीं थे। इस बीच अप्रेल 2007-08 में एक सज्जन का फोन आया कि जयपुर में महामूर्ख कवि सम्मेलन है। परंतु समस्या ये थी कि उसी दिन दोपहर में ऑडिशन भी था। ऐसे में जल्द ही एक मित्र से सौ रुपए उधार लिए। लेकिन सौ रुपए में मुझे मजा नहीं आया। एक दुकान पर इनाम खुलने वाली पर्ची पर दांव लगाया। दुकान वाले ने पूछा क्या नम्बर खोलूं तो मैंने भी कह दिया कि जिंदगी वैसे भी जीरो है, जीरो नम्बर खोल दो। फिर क्या था जीरो नम्बर पर ही 900 रुपए का इनाम खुला। 

    सलेक्शन के बाद किया मुम्बई का रुख :

सुरेश अलबेला ने बताया कि मुम्बई से मेरे पास लॉफ्टर चैलेंज वालों का फोन आया कि आप ऑडिशन में सलेक्ट हो गए हैं। अब आपको शो में हिस्सा लेने के लिए मुम्बई आना है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट का टिकट कहां से बनाना है तो मैंने भी कह दिया कि कोटा से। थोड़ी देर बाद उनका कॉल आया कि यहां से नहीं हो पाएगा तो मैंने कहा जयपुर से बना दीजिए। टिकट बना और मेरे पास कोरियर से आया। अब समस्या ये थी कि मेरे पास आईडी नहीं थी तो 10वीं की मार्कशीट दिखाकर फ्लाइट में बैठकर मुम्बई के लिए रवाना हुआ। मुम्बई में लॉफ्टर चैलेंज का विनर भी रहा।  इसके बाद मैं अब तक करीब 27 देशों में कवि सम्मेलन कर चुका हूं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़ रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़
सिंधी कैंप, नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट अजमेर रोड, चौंमू पुलिया सहित अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों...
होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग