जयपुर सहित कई जिलों में आज भी हो रही बारिश : सड़कों पर फिर हुआ जलभराव, लगा जाम
बारिश के कारण मानसरोवर इलाके में सड़क धंस गई
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर करीब एक बजे फिर से जयपुर सहित कई जिलों में मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर करीब एक बजे फिर से जयपुर सहित कई जिलों में मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके असर से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं सड़को पर फिर जलभराव की स्थिति बन गई है। साथ ही वाहन चालकों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज जयपुर सहित 28 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और लगातार पानी की आवक के कारण आज सुबह कोटा बैराज का एक गेट भी खोला गया है। शुक्रवार सुबह से कोटा, भीलवाड़ा, दौसा और जयपुर में बारिश का दौर जारी है। जयपुर में बारिश के कारण मानसरोवर इलाके में सड़क धंस गई। इससे करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
Comment List