डिग्गी निर्माण के मुद्दे पर जवाब में अटके मंत्री विश्नोई : शिमला देवी के प्रश्न पर कहा- जो आवेदन लंबित है, उनका क्रमवार किया जा रहा है निस्तारण
अगर कोई आवेदनकर्ता की डेथ हो जाती है, तो क्या उसके परिजनों को और डिग्गी अलॉट होगी ?
राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य मंत्री केके बिश्नोई उलझ गए।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य मंत्री केके बिश्नोई उलझ गए। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के आवेदनों को लेकर विधायक शिमला देवी के प्रश्न पर मंत्री बिश्नोई ने कहा कि लंबित जो आवेदन है, उनका क्रमवार निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद पूरक प्रश्न करते हुए शिमला देवी ने कहा कि अगर कोई आवेदनकर्ता की डेथ हो जाती है, तो क्या उसके परिजनों को और डिग्गी अलॉट होगी ?
इस पर जवाब देते हुए मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि ऐसा कोई अभी प्रावधान नहीं है। जिसके बाद शिमला देवी ने मंत्री को टोकते हुए कहा कि आपके विभाग ने ही एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि अगर कोई ऐसा प्रकरण है, तो उसके वारिस को इसमें प्राथमिकता दी जा सकती है।
शिमला देवी की तरफ से नियमों का हवाला देने के बाद मंत्री विश्नोई ने कहा कि हम दिखा लेंगे और अगर ऐसा है, तो उसको लाभान्वित करेंगे। पहले इन जिलों में 5000 डिग्गी निर्माण की यह सीमा थी, लेकिन इस बजट में उसकी 10000 बढ़ाया गया है।
Comment List