बढ़ती आग की घटनाओं ने छीन ली कई जिंदगियां : लापरवाही से हो रहे बसों में हादसे, देशभर में बसों में हुई आग की घटनाओं ने 60 से अधिक को जिंदा जला दिया
बस और उसके आस-पास मची भगदड़
हर सुबह किसी बस में बैठते वक्त सैकड़ों लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद लेकर सफर शुरू करते हैं कोई नौकरी पर जा रहा होता है, कोई घर लौटने की जल्दी में होता है, तो कोई अपने बच्चों के लिए बेहतर कल की तलाश में निकलता है। इन दिनों यह सफर कई परिवारों के लिए जिंदगी की आखिरी यात्रा बनता जा रहा है। देशभर में लगातार बढ़ती बसों में आग लगने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
जयपुर। हर सुबह किसी बस में बैठते वक्त सैकड़ों लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद लेकर सफर शुरू करते हैं कोई नौकरी पर जा रहा होता है, कोई घर लौटने की जल्दी में होता है, तो कोई अपने बच्चों के लिए बेहतर कल की तलाश में निकलता है। लेकिन इन दिनों यह सफर कई परिवारों के लिए जिंदगी की आखिरी यात्रा बनता जा रहा है। देशभर में लगातार बढ़ती बसों में आग लगने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इन हादसों को लेकर प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है, कई बसों की नियमित फिटनेस नहीं होने के कारण शार्ट सर्किट का कारण बन जाती है, तो कहीं हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाती है, तो कहीं डीजल टैंक के रिसाव से लपटों में घिर जाते हैं मासूम यात्री। सरकार हादसे के बाद मुआवजे की घोषणाएं तो करती है, मगर उन मांओं की सूनी आंखों का हिसाब कोई नहीं देता जिन्होंने अपने बेटे को आखरी बार बस की खिड़की से हाथ हिलाते देखा था। एक चिंगारी सिर्फ लोहे की नहीं, पूरे परिवार की जिंदगी को राख में बदल देती है।
बस और उसके आस-पास मची भगदड़
मनोहरपुर इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस में आग लगने के बाद हड़कम्प मच गया, लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदने के लिए भागने लगे। धूंआ देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए उनमें से कुछ ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए भिजवाने का प्रयास किया। आग में मजदूरों के साथ आई बकरी भी जल गई। जिससे आसपास के लोगों में भी हड़कप मच गया।
ये हुए बड़े हादसे
14 अक्टूबर को जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक करीब 27 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
24 अक्टूबर को कुरनूल में एसी बस से बाइक टकराने के बाद आग लग गई थी। हादसे में 20 लोग काल का ग्रास बन गए जबकि 19 यात्रियों ने बस सेकूदकर जान बचाई।
25 अक्टूबर को एमपी के अशोकनगर जिले में शनिवार रात बस में आग लग गई। बस शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही थी। बस पूरी तरह जल गई। इसमें इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
26 अक्टूबर को लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती एसी बस का टायर पुट गया। इसके बाद बस में आग लग गई। बस में 70 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल बचे।

Comment List