निर्धारित तिथि पर आते हैं भारतीय त्योहार : इस साल रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली पिछले साल की तुलना में आएंगे जल्दी
2026 में फिर से ज्येष्ठ अधिक मास लगेगा
सावन की शुरुआत 11 जुलाई, रक्षाबंधन 9 अगस्त, जन्माष्टमी 16 अगस्त, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, शारदीय नवरात्र शुरुआत 22 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को रहेंगे।
जयपुर। जुलाई से कई मांगलिक कार्यो और त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाली तीज, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी से लेकर दीपावली और छठ पूजा का इंतजार लोग पूरे वर्ष भर करते हैं। इस साल ये सभी त्योहार पिछले साल की तुलना में जल्दी आ रहे हैं। इस साल सावन मास से लेकर रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात, दशहरा, दीपावली पिछले दो सालों की तुलना में 11 दिन पहले आएंगे। 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 22 सितंबर से नवरात्र, 2 अक्टूबर को दशहरा और 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।
देवों के देव महादेव की आराधना और भक्ति का महीना सावन 11 जुलाई से शुरू हो गया है। दरअसल, कैलेंडर सौरमास पर आधारित यानी 365 दिनों का होता है, जबकि पंचांगों की गणना चंद्रमास पर आधारित होती है और यह 354 दिनों का होता है। ऐसे में प्रतिवर्ष पड़ने वाले इन 11 दिनों के भेद को पूरा करने के लिए हर तीन साल में अधिकमास आता है। इससे पहले सावन अधिक मास वर्ष 2023 में पड़ा था और अब अगले साल यानी 2026 में फिर से ज्येष्ठ अधिक मास लगेगा।
2025 में त्योहार कब-कब आएंगे
सावन की शुरुआत 11 जुलाई, रक्षाबंधन 9 अगस्त, जन्माष्टमी 16 अगस्त, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, शारदीय नवरात्र शुरुआत 22 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को रहेंगे।
इनका कहना है
इस बार पिछले साल की तुलना में सभी त्यौहार जल्दी आ रहे हैं, जबकि पिछले साल कुछ दिन बाद में आए थे।
-डॉ. अनीष व्यास,भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक

Comment List