छात्रों को कराया झालाना लैपर्ड सफारी का भ्रमण, वनों के योगदान के बारे में दी जानकारी
वनपाल कमोद जैमन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित
इसके अतिरिक्त वन संरक्षक द्वारा वृक्षों के महत्त्व एवं ग्लोबिन वार्मिंग के इस दौर में वनों के योगदान के बारे में भी छात्रों को समझाया।
जयपुर। झालाना लैपर्ड रिजर्व में विश्व जैव-विविधता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के 100 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर टी. मोहनराज के की। कार्यक्रम में सेवानिवृत डीसीएफ खेमराज शर्मा, सेवानिवृत क्षेत्रीय वन अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज जयपुर प्रादेशिक जितेन्द्र सिंह शेखावत, गैर-सरकारी संगठन से डॉ. हेमलता शर्मा, नाका झालाना के प्रभारी वनपाल कृष्ण कुमार मीणा, नाका झोटवड़ा के प्रभारी वनपाल कमोद जैमन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के झालाना लैपर्ड सफारी का भ्रमण करवाया गया। मुख्य वन संरक्षक द्वारा उपस्थित छात्रों एवं सदस्यों को जैव-विविधता का महत्त्व, नई पीढ़ी में वन एवं वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता, एवं जैव-विविधता का मानव जीवन में महत्त्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त वन संरक्षक द्वारा वृक्षों के महत्त्व एवं ग्लोबिन वार्मिंग के इस दौर में वनों के योगदान के बारे में भी छात्रों को समझाया।

Comment List