आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय का सहायक निदेशक सहारिया सस्पैंड

इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल-फेसबुक आइडी बनाने के आदेश का मामला

आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय का सहायक निदेशक सहारिया सस्पैंड

जयपुर। राज्य सरकार ने इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल और फेसबुक आईडी बनाने के आदेश देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को निलंबित कर दिया।

 जयपुर। राज्य सरकार ने इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल और फेसबुक आईडी बनाने के आदेश देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को निलंबित कर दिया। इस संबंध में निदेशालय के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने आदेश जारी कर दिया। निलंबन के दौरान सहारिया का मुख्यालय योजना भव में स्थित निदेशालय में रखा गया है।


यह था मामला:
आर्थिक और सांख्यिकी विभाग सवाईमाधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया ने युवा मित्रों को खुद की फेसबुक आईडी और ट्वीटर हैंडल  के साथ 10-10 फर्जी फेसबुक आईडी और ट्वीटर हैंडल बनाने के लिखित आदेश जारी किए। राजीव गांधी युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयनित युवा मित्रों को एक सरकारी अफसर की ओर से फर्जी फेसबुक और ट्वीट हैंड बनाने का यह आदेश देने पर विवाद हो गया है। इस फर्जी आदेश में निदेशक के निर्देशों का हवाला दिया गया। इस आदेश पर जब विवाद हुआ तो सरकार हरकत में आई और विवादित आदेश निकालने वाले सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को सस्पैंड कर दिया।


शुरू हुआ सियासी विवाद:
सहायक निदेशक की ओर से सोशल मीडिया आईडी से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और कमेंट करने का इस तरह का आदेश सामने आने के बाद सियासी विवाद शुरू हो गया था। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और उसके नेताओं ने इसकी शिकायत की। इस विवाद के बाद राज्य सरकार ने मामले में कार्रवाई की।

सहारिया का यह है कहना

Read More हमारी विदेश नीति की बुनियाद है स्वतंत्र विकल्प और रणनीतिक स्वतंत्रता: विदेश मंत्री एस जयशंकर

इस मामले में निलंबित किए गए सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया का कहना है कि मेरी ओर से जारी आदेश को किसी ने एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस तरह के आदेश जारी करने का हमने खण्डन भी कर दिया। मैं क्यों इस तरह का आदेश जारी करूंगा। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग