आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय का सहायक निदेशक सहारिया सस्पैंड

इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल-फेसबुक आइडी बनाने के आदेश का मामला

आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय का सहायक निदेशक सहारिया सस्पैंड

जयपुर। राज्य सरकार ने इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल और फेसबुक आईडी बनाने के आदेश देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को निलंबित कर दिया।

 जयपुर। राज्य सरकार ने इंटर्न युवाओं को फर्जी ट्वीटर हैंडल और फेसबुक आईडी बनाने के आदेश देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को निलंबित कर दिया। इस संबंध में निदेशालय के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने आदेश जारी कर दिया। निलंबन के दौरान सहारिया का मुख्यालय योजना भव में स्थित निदेशालय में रखा गया है।


यह था मामला:
आर्थिक और सांख्यिकी विभाग सवाईमाधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया ने युवा मित्रों को खुद की फेसबुक आईडी और ट्वीटर हैंडल  के साथ 10-10 फर्जी फेसबुक आईडी और ट्वीटर हैंडल बनाने के लिखित आदेश जारी किए। राजीव गांधी युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयनित युवा मित्रों को एक सरकारी अफसर की ओर से फर्जी फेसबुक और ट्वीट हैंड बनाने का यह आदेश देने पर विवाद हो गया है। इस फर्जी आदेश में निदेशक के निर्देशों का हवाला दिया गया। इस आदेश पर जब विवाद हुआ तो सरकार हरकत में आई और विवादित आदेश निकालने वाले सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को सस्पैंड कर दिया।


शुरू हुआ सियासी विवाद:
सहायक निदेशक की ओर से सोशल मीडिया आईडी से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और कमेंट करने का इस तरह का आदेश सामने आने के बाद सियासी विवाद शुरू हो गया था। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और उसके नेताओं ने इसकी शिकायत की। इस विवाद के बाद राज्य सरकार ने मामले में कार्रवाई की।

सहारिया का यह है कहना

Read More IndiGo संकट के बीच स्पाइसजेट ने की 100 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

इस मामले में निलंबित किए गए सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया का कहना है कि मेरी ओर से जारी आदेश को किसी ने एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस तरह के आदेश जारी करने का हमने खण्डन भी कर दिया। मैं क्यों इस तरह का आदेश जारी करूंगा। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Read More स्पेन में हड़ताल पर डॉक्टर : सरकार के नए प्रस्तावित कानून का कर रहे विरोध, 6 महीने में तीसरा देशव्यापी प्रदर्शन

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह